जालौन, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र के गांव सींगपुरा में मवेशी चराने गए 15 वर्षीय किशोर विक्की की नाले में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई।
विक्की बीते मंगलवार को मवेशियों को चराने निकला था। इस दौरान वह नाले के पास पहुंचा, जहां सम्भवतः फिसलकर पानी में गिर गया और डूब गया। कुछ देर बाद जब वह लौटकर नहीं आया, तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ ग्रामीणों ने नाले में विक्की के शव को तैरते देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह के मुताबिक जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज