पटना, 15 मई . बिहार के पश्चिम चम्पारण जिेले के बेतिया में चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने तीन सगी बहनाें की जान ले ली, जबकि एक और बच्चे की झुलसने की बात कही जा रही है. घटना गुरूवार दोपहर की दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 की है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने वक्त चूल्हें से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. कुछ ही पल में आग पूरे घर में फैल गयी और आग की चपेट में आने से तीन मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
मृतकों में पश्चिम चंपारण के शिकारगंज स्थित शिकारपुर गांव निवासी रामबाबू साह की बेटी मुस्कान कुमारी (6 वर्ष ) ,पायल (5 वर्ष) और संतोषी कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं. तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ नानी के घर आईं थीं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आग में झुलसे बच्चे का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ तीन बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग तेज, कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
रोहित शर्मा से एडिलेड टेस्ट के बाद ही छीनी जाने वाली थी कप्तानी, 'तख्तापलट' से इस खिलाडी की लग जाती लॉटरी?
मंत्री विजय शाह को चीफ जस्टिस गवई की कड़ी फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में बोले – सीमा में रहें
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खरी-खरी: आतंक का कोई धर्म नहीं, हम कर्मों के आधार पर करते हैं न्याय
बारातियों का खाना खाने का जुनून, बारिश भी नहीं रोक पाई