Next Story
Newszop

नेशनल हेराल्ड मामला सोनिया-राहुल के नैतिक पतन की पराकाष्ठा का प्रमाण : तरुण चुग

Send Push

नई दिल्ली, 23 मई . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने तंज कसा है कि नेशनल हेराल्ड का मामला कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नैतिक पतन की पराकाष्ठा का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में चार्टशीट दाखिल की. इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं.

चुग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मामला 2013 में दिल्‍ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका के माध्‍यम से शुरू हुआ. उस समय यूपीए सरकार सत्ता में थी. इसी मामले में राहुल और सोनिया जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि केस से जुड़े लेन-देन में लगभग 142 करोड़ रुपये के हेराफेरी के मामले में कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए कि इसका प्रयोग किसने और कहां किया.

भाजपा महामंत्री चुग ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक दल के रूप में अपनी ही संपत्ति पर भ्रष्‍टाचार किया है. आमतौर पर अपने घर में कोई चोरी नहीं करता, लेकिन इस मामले में कांग्रेस ने अपनी ही संपत्ति हथियाने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल कानूनी या राजनीतिक नहीं बल्कि कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर नैतिक प्रश्‍न उठाता है. स्‍वंत्रता संग्राम सेनानियों की विरासत का उत्तराधिकारी बताने वाले लोगों ने उन्‍हीं की संपत्ति पर डाका डाला.

————-

/ धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now