तिनसुकिया (Assam), 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के तिनसुकिया के काकोपाथर में Indian सेना के एक शिविर पर हुए घातक हमले के बाद पुलिस ने हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया ट्रक Assam-अरुणाचल सीमा के पास से ज़ब्त किया है.
Assam-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास नोआ-दिहिंग नदी के किनारे टेंगापानी घाट से वाहन (एएस-25ईसी-2359) बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर कथित तौर पर सेना शिविर पर हमला करने से पहले दुमदुमा की ओर से ट्रक में सवार होकर आए थे.
उग्रवादियों ने शिविर पर तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) दागे और लगभग 30 मिनट तक भारी गोलीबारी जारी रखी, जिससे बीती देर रात इलाके में दहशत फैल गई. ऐसा माना जा रहा है कि हमले के बाद, हमलावर नदी किनारे उसी रास्ते से अरुणाचल प्रदेश की ओर भाग गए. सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में सीमावर्ती इलाकों में व्यापक संयुक्त अभियान शुरू किया है.
हमले में कम से कम तीन Indian सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हमला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ Assam-स्वाधीन (उल्फा-स्व) के उग्रवादियों द्वारा किया गया था.
पुलिस और सेना की टुकड़ियां ऊपरी Assam में हाई अलर्ट पर हैं और इस सुनियोजित हमले के पीछे के समूह का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
बीते गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिलांतर्गत भारत-म्यांमार इलाके में भी संदिग्ध उग्रवादी संगठन एनएससीएन-केवाई (ए) और उल्फा (स्व) के उग्रवादियों ने Assam रायफल्स के शिविर पर हमला किया, जिसमें आधिकारिक रूप से दो जवान घायल हुए थे. वहीं, अपुष्ट खबरों के अनुसार चार जवान घायल हुए. पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान आरंभ किया है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
दीवाली से पहले क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानिए वजह
आज धनतेरस पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और ब्रह्म योग का विशेष संयोग, इस बार छह दिन चलेगा दीप पर्व
उज्जैन: धनतेरस पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, 'जय श्री महाकाल' के जयघोष से गूंजा मंदिर
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण उपाय वो भी सिर्फ` 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे
Dalit Subbaiah: A Tribute to the Voice of the Marginalized