कानपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला परदेवनपुरवा खत्री धर्मशाला के पास एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका पांच महीने की गर्भवती भी थी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
चकेरी के अहिरवां इलाके में रहने वाले रामकरण वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा वर्मा (26) की शादी 17 नवंबर 2024 को लालबंगला परदेवनपुरवा में रहने वाले रोहित से हुई थी। दामाद एक शराब ठेके में सेल्समैन था। आरोप के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर आकांक्षा को प्रताड़ित करता था। रोहित शराब पीने का भी आदी है और नशे में बेटी के साथ मारपीट करता था।
रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी मायके में ही रह रही थी लेकिन तीन दिन पहले सास-ससुर उसे अपनी गारंटी पर ससुराल वापस ले गए थे। परिवार का आरोप है कि वहीं उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने पति रोहित समेत ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 कीˈ होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है