गोरखपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) l माध्यमिक विद्यालयी महानगर तहसील स्तरीय बालक एवं बालिका बैडमिंटन, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता सोमवार को एमजी इण्टर कॉलेज में सम्पन हुई । जिसमें बालिका वर्ग अंडर 14 में एडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की टीम को वाक ओवर मिला। अंडर 17 एकल वर्ग में कार्मल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की अंकिता राठौर ने एडी की शिया को 21-15 से पराजित किया। एडी की अंशिका भट्ट ने भगवती कन्या महाविद्यालय की छात्रा सताक्षी पाण्डेय को 21-18 अंक से पराजित कर जनपद के लिए चयनित हुई ।
अंडर 19 बालिका वर्ग में एडी की टीम को वाक ओवर मिला। बालक अंडर 14 वर्ग के ट्रायल मैच में एमजी इण्टर कॉलेज के जाग्रत विजेता बने तो वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में एमजी के कार्तिकेय पांडेय और महाराणा प्रताप के अंश मिश्रा विजेता बने। अंडर 19 बालक वर्ग में एमजी की टीम को वाक ओवर मिला।
इसके पूर्व मैच का उद्घाटन विद्यालय के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और प्राथमिक विद्यालय खुटहन के खेल शिक्षक संजय शर्मा ने किया । इस अवसर पर नीलम, रेखा मौर्या, प्रियंका देवी, प्रत्यान्जली केसरवानी, मण्डलीय सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय, रामहरि यादव ,चंदन सिंह, सुशील त्रिपाठी, विवेकानंद मिश्र आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप