राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो माह पहले मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 10 जून को ग्राम गुलखेड़ी निवासी तीन युवकों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ कुएं पर ले जाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला की हालत व इशारों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 74, 75 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 70 बीएनएस का इजाफा किया गया। पुलिस ने मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपित दिनेश (33) पुत्र करणसिंह रुहेला,सचिन(23)पुत्र जगदीश रुहेला और राहुल (27)पुत्र अमरसिंह रुहेला निवासी गुलखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिनाˈ दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमाˈ छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानकˈ चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
आज का वृषभ राशिफल, 14 अगस्त 2025 : कमाई के साथ आज आपका खर्च भी बना रहेगा