सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश और पहाड़ी भूस्खलन के चलते सिलीगुड़ी-सिक्किम को जोड़ने वाला 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार शाम छह बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यह आदेश रविवार रात आठ बजे से प्रभावी किया है। कोरोनेशन ब्रिज से चितरे तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है।
भूस्खलन की वजह से सिक्किम के रंगपो से श्वेतिझोरा होते हुए सिलीगुड़ी जाने वाला मुख्य राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा रंगपो से मुनसॉन्ग-लावा-गरूबथान होकर सिलीगुड़ी जाने वाले वैकल्पिक मार्ग पर भी कतारे के पास भूस्खलन हुआ है। इससे इलाके में बड़ी दरारें दिखाई देने लगी हैं, जिससे सड़क और भी अस्थिर हो गई है। तिस्ता नदी की ओर सड़क का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम प्रशासन को निगरानी और सतर्कता बढ़ाने को कहा है। विभाग के मुताबिक, सड़क मरम्मत का कार्य जारी है लेकिन बारिश और लगातार भूस्खलन के चलते काम में बाधा आ रही है। श्वेतिझोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा तिस्ता में समा गया है और वहां भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
रविवार सुबह कतारे और ऋषिखोला इलाके में नए भूस्खलन की सूचना मिली है। ऋषिखोला की सड़क पर गहरे और खतरनाक दरारें आ चुकी हैं। प्रशासन की ओर से गंगटोक से सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले वाहनों को लावा, गरूबथान और अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक श्रीहरी पांडे ने जानकारी दी कि श्वेतिझोरा में एकतरफा यातायात चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनेता तैयार करने के लिए बेहद जरूरी: Ashok Gehlot
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक