प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में रसाय गांव के समीप शनिवार को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी सान्या 17 वर्ष पुत्री राजकुमार उर्फ श्रीराम मौर्य उर्मिला देवी पीजी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को कालेज से वापस लौटते समय रास्ते में एक डम्पर ने टक्कर दी। टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ड्यूटी पर पैदल जा रही महिला को अचानक निर्वस्त्र लड़कों ने पकड़ा, खेत में खींचने की कोशिश
चेन्नई में 1,500 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
गेल, पोलार्ड के बाद एलेक्स हेल्स ने टी20 में हासिल की खास उपलब्धि
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी, एक्टर ने प्रोजेक्ट को बताया खास
जयंती विशेष: कैफे में मिला अवसर, फिर मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का चमकता सितारा बनीं पद्मलक्ष्मी