भागलपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । विभागीय निर्देश के तहत जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। निर्धारित थीम व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर आधारित इस प्रदर्शनी के साथ-साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिभावकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद सभी उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों द्वारा तैयार की गई शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों की रचनात्मकता और प्रस्तुति को देख अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण से जोड़ना एवं बच्चों की प्रगति से उन्हें अवगत कराना है।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं प्रीति देवी, नीतु देवी, आशा शर्मा, ललिता देवी, प्रेमलता देवी, पूजा देवी, कंचन देवी समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षक शाहीन खातून, वीणा कुमारी, नवल किशोर पंजियारा, अभिनाश सरोज एवं पुष्पलता कुमारी की सक्रिय भागीदारी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)
झालावाड स्कूल हादसे से मां पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटा-बेटी की गई है जान, सूना हुआ आंगन
दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज