भाेपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh कांग्रेस कमेटी के पचमढ़ी में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन गुरुवार काे सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधायकों के लिए “जाति, संविधान और राजनीति” विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र का उद्देश्य Indian समाज और राजनीति में जाति की भूमिका, संविधान में उसके प्रावधानों तथा कांग्रेस के दृष्टिकोण की गहराई से समझ विकसित करना था.
सीडब्ल्यूसी के सदस्य एवं Jharkhand के प्रभारी के .राजू जी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जाति हमारे सामाजिक और राजनीतिक जीवन की एक सच्चाई है, जिसे केवल परंपरा नहीं बल्कि समानता और सामाजिक न्याय के संदर्भ में समझना चाहिए. संविधान ने समानता और अवसर की समानता के माध्यम से जातीय भेदभाव को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है और कांग्रेस पार्टी सदैव इस भावना को व्यवहार में लाने के लिए प्रतिबद्ध रही है. कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में नीति निर्माण का सशक्त आधार बन सकती है. जाति, संविधान और राजनीति — ये तीनों Indian लोकतंत्र के मूल तत्व हैं और जब तक समानता तथा सामाजिक न्याय का लक्ष्य प्राप्त नहीं होता, तब तक संविधान की आत्मा अधूरी रहेगी.
इस सत्र में सभी जिला अध्यक्षों, विधायकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और संगठन निर्माण में समावेशी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

किम कार्दशियन AI की वजह से लॉ के एग्जाम में हो गईं फेल, चैटबॉट पर निकाला गुस्सा, बताया क्या गलती पड़ी भारी

यूईएफए कॉन्फ्रेंस लीग : क्रिस्टल ने अल्कमार को 3-1 से हराया, इस्माइला सार मैच के हीरो

रायपुर : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आठ काे नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में होंगे शामिल

धूमधाम से मनाया जाएगा काल भैरव मंदिर स्थापना दिवस, तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच




