शिमला, 28 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा और अधिकतम तापमान में उछाल आया. मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया.
राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के केलांग में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 42 डिग्री सेल्सियस रहा. कहीं भी वर्षा या हिमपात की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों जैसे कि लाहौल स्पीति के ताबो में 41 किमी प्रति घंटे, किन्नौर जिला के रिकांगपिओ और शिमला जिला के कोटखाई में 39-39 किमी प्रति घंटे और कुफरी में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज व अगले दो दिन यानी 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका जताई गई है. खासतौर पर 28, 29 और 30 अप्रैल को कुछ इलाकों में लू का असर देखने को मिल सकता है. प्रदेश के मैदानी इलाकों जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में लू का असर अधिक रहेगा.
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को दिन के समय घर के अंदर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक और 2 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है. 3 व 4 मई को भी हल्की बारिश या गर्जन की घटनाएं जारी रह सकती हैं, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू
डीएम ने निराश्रित गौवंशों के लिए पांच हजार कुंतल भूसा दान गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! ⤙
Jokes: बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
मारुति सुजुकी के शेयरों में दिखी मामूली बढ़त, जानिए क्या है ब्रोकरेज की रणनीति