रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि Bihar विधानसभा चुनाव में कांग्रेस–राजद ने झामुमो को औकात बता दी है.
उन्होंने मंंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव ने Jharkhand के मंत्री संजय यादव के पुत्र को Bihar में टिकट दे दिया, लेकिन झामुमो को एक भी सीट के लायक नहीं समझा. उन्होंंने कहा कि झामुमो में जरा भी स्वाभिमान है तो उसे अविलंब Jharkhand विरोधी ताकतों राजद–कांग्रेस से नाता तोड़ लेना चाहिए.
प्रभाकर ने कहा कि Bihar चुनाव के कूचे से बेआबरू होकर निकलने के बाद झामुमो में नैतिक साहस और दम है तो वह राजद–कांग्रेस के मंत्रियों को सरकार से निकाल बाहर करे, तभी Jharkhand की जनता और स्व शिबू सोरेन की गरिमा की रक्षा हो पाएगी.
प्रभाकर ने कहा कि राजद–कांग्रेस के साथ झामुमो का गठजोड़ स्वाभाविक नहीं बल्कि अवसरवादी गंठबंधन है.
उन्होंने कहा कि दोनों दल Jharkhand विरोधी भूमिका में रहे हैं और जब भी मौका मिला Jharkhand आंदोलन की सौदेबाजी की. लालू प्रसाद ने तो यहां तक बयान दे दिया था कि Jharkhand मेरे शव पर बनेगा. इसके बाद भी उनके एकमात्र विधायक को हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाकर रखा था.
प्रभाकर ने कहा कि कई दिनों से झामुमो इस आस में था कि उसे भी Bihar विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे में हिस्सा मिलेगा. झामुमो नेता लगातार दावा कर रहे थे और झामुमो के मंत्री और महासचिव तेजस्वी के दरबार में हाजिरी भी लगा आए थे. लेकिन तेजस्वी यादव ने झामुमो को जरा भी तवज्जो नहीं दी. अब मंत्री सुदिव्य प्रसाद आरोप लगा रहे हैं कि राजद–कांग्रेस ने राजनीतिक धूर्तता की है. अगर झामुमो ऐसा मानता है तो वह राजद–कांग्रेस को सबक सिखाए, ना कि सिर्फ बयानबाजी कर जनता की आंख में धूल झोंके.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –
CWC 2025: टैमी ब्यूमोंट की शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 245 रन का लक्ष्य
घर में नकद रखने की सीमा: जानें नियम और संभावित दंड
बिक्रम विधानसभा में 10 साल बाद कमल खिलेगा या फिर कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक? –
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' का बॉक्स ऑफिस सफर समाप्त