जयपुर, 27 मई . ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की की ओर से रविवार को पाठक पर्व आयोजित किया जाएगा. इसमे दो पुस्तकों का लोकार्पण होगा और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी की प्रसिद्ध पुस्तक ’पिलिग्रिमेज टू फ्रीडम’ पर चर्चा की जाएगी. यह आयोजन झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सेमिनार हॉल में प्रातः 10.30 बजे होगा.
पुस्तकों के अध्ययन और पाठकों की भागीदारी बढ़ाने वाले इस पर्व में दो पुस्तकों ’निज मन मुकुर सुधारि’ और ’वाग्मिता’ का विमोचन होगा. यह दोनों ही कविता संग्रह है. पहला कविता संग्रह कमल किशोर पिपलवा और दूसरा कविता संग्रह कविता शर्मा द्वारा लिखित है. ’पिलिग्रिमेज टू फ्रीडम’ पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस पुस्तक में देश के स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं और नेताओं के विचार शामिल है. इसमे भारतीय संविधान के निर्माण प्रक्रिया की भी जानकारी है.
ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि पाठक पर्व का उद्देश्य पुस्तकीय संस्कृति को बढ़ावा देना है. पाठक अपनी पसंदीदा पुस्तकों पर चर्चा करें और अपने विचार व्यक्त करें ताकि लोग पुस्तक पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित हो.
—————
You may also like
सिंघम अब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर: अजय देवगन बने नए ब्रांड एंबेसडर
SIRSA के डेरा श्योराम दास में सूर्य तपस्या पूर्ण होने पर करवाया हवन व भंडारा
RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने IPL 2025 में किया बड़ा धमाका, एक ही मैच में तोड़ दिए कई रेकॉर्ड
सी919 के मार्ग नेटवर्क ने चीन के 16 शहरों को कवर किया
पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी स्थिति स्पष्ट करें : महेंद्र भट्ट