Next Story
Newszop

भाजपा पर बरसे रायजादा, बोले भाजपा की नियत में खोट

Send Push

ऊना, 20 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष एवं ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई. सतपाल रायजादा ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम सरकार बताएं कि 2 करोड़ 92 लाख 557 रुपए अपनी सरकार के समय क्यों भाजपा व आरएसएस के संगठनों को विज्ञापन के रूप में दिए गए?

रायजादा ने कहा कि यह तो सिर्फ 5 वर्ष में जो विज्ञापन दिया गया उसकी बात है ,उससे पहले और अनेक बोर्ड निगम में क्या-क्या किया गया है उसका हिसाब भी दे दिया जाएगा . सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा ने सदैव हर मुद्दे पर राजनीति की है, इसलिए हमें मजबूरन बोलना पड़ रहा है. जनता को सच पता होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,सांसद अनुराग ठाकुर भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजीव बिंदल, ऊना के विधायक सतपाल सत्ती , भाजपा के प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा के जो राष्ट्रीय प्रवक्ता नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर बोल रहे हैं वह बताएं कि भाजपा सरकार के समय बड़ी धनराशि क्यों इन पत्रिकाओं को दी गई?

—————

/ विकास कौंडल

Loving Newspoint? Download the app now