body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के नगड़ी में प्रस्तावित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान-02 (रिम्स-2) के लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर रविवार को प्रशासन और आंदोलकारियों के बीच टकराव हो गया। सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें आंसू गैस के गोले और लाठियां चलीं। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।
रांची जिले के कांके अंचल अंतर्गत नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की जमीन को प्रशासन ने चारों ओर से घेर रखा था। हर सड़क पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया था। शहर के सभी रास्तों में कड़ी निगरानी थी। भारी पुलिस बल की तैनाती थी। बावजूद इसके आंदोलनकारी किसान रिम्स 2 की जमीन पर पहुंच गए और वहां ‘खेत जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया और अधिग्रहित जमीन पर हल चलाया।
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेन्द्र महतो ने समर्थकों के साथ वहां पहुंच कर हल चलाकर खेती की शुरुआत की और उस भूमि पर सरना झंडा गाड़ दिया। इसी दौरान प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरु की, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए (लाठीचार्ज) किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस कार्रवाई से मौके पर अफरातफरी मच गई।
आंदोलनकारी किसान, आदिवासी महिला- पुरुष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मुखौटा लगाकर खेतों की पगडंडी होते हुए रिम्स-2 की जमीन पर पहुंच गए। वहां पहुंचे लोग खेतों में हल चलाने और रोपा रोपने लगे। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए लातेहार, लोहरदगा, बिजुपाड़ा, हातमा, बेड़ों सहित कई इलाकों से सैंकड़ों ग्रामीण खेतिहर जमीन बचाने के लिए पहुंचे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि झारखंड 25 साल का हो गया, लेकिन अब भी उनकी खेतीहर जमीन छीनकर अस्पताल बनाने की कोशिश की जा रही है। आदिवासी समाज ने कहा कि वे अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे और आंदोलन तेज करेंगे।
किसानों के विरोध को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कांके रोड से लेकर नगड़ी तक भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। रांची के नगड़ी में एसडीएम, एडीएम लॉ एंड ऑडर, ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
‘खेत जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन में शामिल होने से पहले ही कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। चार आंदोलनकारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर कांके थाना में रखा हैं। उनमें नगड़ी गांव के विकास उरांव और सीता कच्छप के अलावा नंदी कच्छप और फुलकेरिया टोप्पो शामिल हैं। मांडर और लोहरदगा के आदिवासी समाज और उनके नेताओं को नगड़ी से करीब पांच किलोमीटर पहले ही रातू के तिलता चौक पर ही रोक दिया गया। रामकुमार पाहन और गंगोत्री कुजूर को भी हिरासत में ले लिया गया है। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे और हल चलाया।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने इस संबंध में बताया कि पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। भीड़ अनियंत्रित होकर हंगामा का प्रयास कर रही थी और प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रही थी। इसे रोकने के लिए पुलिस के द्वारा आंसू गैस का प्रयोग किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की तरफ से परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।
—————
जमीन को लेकर सरकार और ग्रामीणों में टकराव हो गया। रविवार को हजारों ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें आंसू गैस और लाठियां चलीं। कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि पूर्व सीएम चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}जमीन को लेकर सरकार और ग्रामीणों में टकराव हो गया। रविवार को हजारों ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें आंसू गैस और लाठियां चलीं। कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि पूर्व सीएम चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।
जमीन को लेकर सरकार और ग्रामीणों में टकराव हो गया। रविवार को हजारों ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें आंसू गैस और लाठियां चलीं। कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि पूर्व सीएम चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो समापन
सीएम रेखा गुप्ता हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमलावर के दोस्त को किया गिरफ्तार