पानीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में लगातार हो रही बारिश से एक परिवार का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इसराना तहसील के गांव कैथ में शनिवार देर रात संदीप कुमार सैनी के मकान की एक दीवार गिर गई। गनीमत यह रही कि दीवार गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान का एक हिस्सा बारिश में भरभराकर गिर गया।
घटना के समय संदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। अचानक खेतों की तरफ वाली दीवार गिरने की आवाज आई। परिवार तुरंत जाग गया और मकान से बाहर निकल गया। संदीप ने बताया कि यह मकान उनके माता-पिता ने जमीन खरीदकर बनवाया था। मकान गांव के बाहर स्थित है। मकान के पास ही खेत भी हैं। माता-पिता के निधन के बाद वह परिवार संग इसी मकान में रह रहे हैं। सुबह सवेरे जब मकान का निरीक्षण किया तो अन्य दीवारों में भी दरारें मिली। संदीप ने इस बारे में गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने निरीक्षण कर सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। लगातार बारिश के कारण इसराना क्षेत्र के निचले इलाकों में कई मकानों में सीलन और दरारें आ गई हैं। इससे कई मकानों पर खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
Gungun Gupta Sexy Video : गुनगुन गुप्ता ने भोजपुरी गाने पर किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पर्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पर्यावरण की स्वच्छता के लिए समाज और सरकार करें साझा प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एडीजी वाराणसी ने किया पुलिस लाइन्स मीरजापुर का निरीक्षण, प्रशिक्षण व्यवस्था को परखा
आंध्र प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने भेजे 17,293 मीट्रिक टन यूरिया