अबूधाबी, 03 मई . संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने यहां एक भारतीय उद्योगपित को झूठे ड्रग्स केस में फंसाने के आरोप में दो पुरुष और एक महिला को 10 से 15 साल तक के जेल की सजा सुनाई है. दोषियों में से एक व्यक्ति पीड़ित भारतीय उद्योगपित का पार्टनर है. गल्फ न्यूज की खबर में रास अल खैमाह क्रिमिनल कोर्ट के फैसले के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
रास अल खैमाह क्रिमिनल कोर्ट ने एसआर नाम के अमीराती व्यक्ति और उसकी पत्नी को 10-10 साल की जेल और 50,000 दिरहम के जुर्माने की सजा सुनाई है. पत्नी के भाई एए को 15 साल की जेल की सजा सुनाई और उस पर 100,000 दिरहम का जुर्माना लगाया. अदालत ने इस केस में दोषी ठहराई गई महिला के भाई को मुख्य गुनहगार माना है.
अभियोजन के अनुसार, इन तीनों ने भारतीय उद्यमी के फलते-फूलते व्यापार पर कब्जा करने के लालच में ऐसा किया. एसआर ने अपनी पत्नी के प्रभाव में आकर अपने भारतीय व्यापारिक साझेदार को खत्म करने की योजना बनाई.उन्होंने साझेदार को ड्रग रखने के केस में फंसाने का षड़यंत्र रचा. इसमें एए की मदद ली गई. इसके बाद भारतीय साझेदार के वाहन में ड्रग्स रखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और भारतीय व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया.
अभियोजन के अनुसार, यह केस अदालत में टिक नहीं सका. भारतीय व्यक्ति ने व्यवसाय को लेकर एसआर के साथ चल रहे तनाव का खुलासा किया. तब पुलिस ने जांच की दिशा बदली तो सबकुछ सामने आ गया. कड़ाई से की गई पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
Pakistan Ballistic Missile Test: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का उकसाने वाला कदम, 450 किलोमीटर तक मार करने वाली अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
कौन हैं 23 साल की अवनीत कौर जिनकी फोटो किंग कोहली ने कर दी लाइक! शुभमन गिल और सिद्धार्थ संग भी डेटिंग की खबर
'संजोग' का शूट खत्म होते ही नेहा शर्मा ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल ,'आप किस टीम में हो?'
बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ मुकाबले के दौरान होता है सबसे रोमांचक माहौल : विराट कोहली
भारत ने पाकिस्तान से सभी आयात पर लगाया प्रतिबंध, मोदी सरकार की इस्लामाबाद के खिलाफ एक और स्ट्राइक