कोकराझार (असम), 28 अप्रैल . उग्रवादी हमले की हालत ही में मिली धमकी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल विभिन्न प्रकार से जांच और तलाशी अभियान जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में आज कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में कोकराझार के आरपीएफ , जीआरपी तथा एपीडीजे डॉग स्कॉट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कोकराझार में ट्रेनों के अन्दर और बाहर जांच करने के साथ ही कोकराझार स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग एवं जांच की गई.
डॉग लैंडर (स्निफर) के साथ जांच के दौरान कोकराझार स्टेशन परिसर एवं एसएलकेएक्स की ओर पटरियों पर कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं पाई गई. इस दौरान कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह जांच और तलाशी आगे भी जारी रहेगी .
/ किशोर मिश्रा
You may also like
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! ⤙
पार्टी में हुई बहस ने लिया खौफनाक मोड़. दोस्त का कान काटा और चबा गया! ⤙
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ⤙
गोरखपुर में दुल्हन ने बेहोश दूल्हे से शादी करने से किया इनकार