जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की एसआईयू टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत बिलों पर सिग्नेचर करने के एवज में मांगी गई थी. फिलहाल एसीबी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की एसएमएस अस्पताल के एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है, लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई. एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद गुरुवार देर शाम डॉ मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया.
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है. एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते` हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस दिग्गज की याद में बांधी काली पट्टी, अचानक से आई थी बुरी खबर
भारत ने काबुल में दूतावास खोलने का किया फैसला, तालिबान सरकार के साथ संबंधों में नई शुरुआत
Government Jobs: स्पोर्ट्स ट्रेनर के कुल 379 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास है अच्छा मौका
ग्रामीणों ने पकड़ा तालाब किनारे बैठा मगरमच्छ, वन विभाग ने डोगरिया बांध में छोड़ा