जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय बीएमकॉन हेम की शुरुआत होगी। कॉन्फ्रेंस में देशभर से 300 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ ब्लड कैंसर के जांच एवं उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
बीएमकॉन हेम 2025 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ उपेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लड कैंसर के उपचार से संबंधित देश -विदेश में कई तरह के अनुसंधान चल रहे हैं। इसके साथ ही कई तरह की नवीनतम उपचार पद्धतियों का उपयोग चुनिन्दा सेंटर्स पर किया जा रहा है। इन अनुसंधान, पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए बीएमकॉन-9 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मौके पर कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन मेडिकल डायरेक्टर डॉ गीतांजली अग्रवाल जोशी और डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ अजय बापना ने बीएमकॉन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
ऑर्गेनाइजिंग जॉइंट सेक्रेट्री डॉ प्रकाश सिंह शेखावत ने बताया कि तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन चार वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप 15 अगस्त को चिकित्सालय परिसर में आयोजित होगी जिसमें पैथोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ही हैंड्सऑन ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इस मौके पर मॉलिक्युलर पैथोलॉजी, फ्लो साइटोमेट्री, स्टेम सेल हार्वेस्टिंग, इम्यूनो हीमेटोलॉजी विषय पर वर्कशॉप आयोजित होगी। पैथॉलिजस्ट डॉ शशि बंसल एवं डॉ रिचा गुप्ता के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस वर्कशॉप में देशभर से विषय विषेषज्ञों के साथ ही मेडिकल स्टूडेंटस पार्ट लेंगे और ट्रेनिंग सेशन आयोजित होंगे।
डॉ अजय बापना ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में वर्कशॉप और सेशन के साथ ही क्विज का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें कार-टी सेल थेरेपी, माइलोमा, सीएलएल, लिम्फोमा और पीडियाट्रिक हिमेटोलॉजी सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scanˈ तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
DIG अजय कुमार साहनी, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दीपक सिंह... यूपी के वे 17 जाबांज जो पाएंगे गैलेंट्री मेडल
मृत व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे कैसे निकालें? RBI ने किया अहम बदलाव
Upcoming IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ला रही है 400 करोड़ रुपये का आईपीओ, प्राइस बैंड 533-561 रुपये, जानें डिटेल्स
नहाने गई बहू, पीछे से आ घुसा ससुर… बहू ने घबराकर कहा 'पापा जी ये क्या कर रहे हैं?' तो बोला- अब बर्दाश्त नहीं होता….