गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रसिद्ध गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत की जांच के सिलसिले में Assam पुलिस की एक टीम सिंगापुर पहुंच चुकी है. यह टीम घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी और लौटने के बाद मीडिया को विस्तृत जानकारी देगी.
सूत्रों के अनुसार Assam पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता और तिताबर के सह-जिला Superintendent of Police तरुण गोयल सिंगापुर में जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. गुप्ता विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख हैं, जबकि गोयल कोर टीम के सदस्य हैं.
गायक ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था. वह पूर्वोत्तर भारत की ओर से चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने सिंगापुर गए थे. उनकी मौत के बाद पूरे Assam में जबरदस्त जनाक्रोश फैला और 60 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गईं, जिनमें पूरी तरह पारदर्शी जांच की मांग की गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच टीम उस जगह का दौरा करेगी, जहां ज़ुबीन गर्ग के डूबने की घटना हुई थी. यह स्थान घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने में अहम माना जा रहा है. इसके अलावा टीम सिंगापुर पुलिस के साथ मिलकर फॉरेंसिक, चिकित्सीय और कानूनी दस्तावेज की भी जांच करेगी.
Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईटी टीम की वापसी के बाद पूरी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जांच में पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध है. एसआईटी अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करेगी.
Chief Minister ने यह भी कहा कि सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. ज़ुबीन गर्ग के निधन ने न केवल Assam, बल्कि पूरे देश और प्रवासी Assamिया समुदाय को गहराई से प्रभावित किया है.
——–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
भाई-बहन के प्रेम को दिखाता है जीण माता और हर्ष भैरव का मंदिर, जलती है अखंड ज्योति
आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों को मौत, 13 घायल
धोनी के अंडर डेब्यू करने वाले वो 5 स्टार्स आज कहाँ हैं? जानिए उनकी वर्तमान स्थिति
Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने चलती ट्रेन से पैसेंजर को कॉलर पकड़कर उतार लिया, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?