पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने पटना के मौर्या होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ लेकिन जो आक्रोश और गुस्सा लोगों के चेहरे पर दिख रहा था वो इवीएम पर भी दिखेगा.
आज भाजपा के विधायकों, उप Chief Minister और मंत्रियों पर मतदाताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा. यह परिणाम पूर्व जनता ने अपने गुस्से को साबित कर दिया. Bihar के मतदाता तो अपने हक के लिए जग गए हैं लेकिन चुनाव आयोग या तो सो रहा है या सोने का नाटक कर रहा है. अनेक उदाहरण आज दिन भर में हमें मिले जहां ये सरेआम स्पष्ट हो गया कि एसआईआर ढकोसला है क्योंकि राज्यसभा के पूर्व सांसद आरे के सिन्हा और अन्य पदाधिकारी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी मतदान कर रहे थे और फिर Bihar में भी मतदान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग महागठबंधन के साथियों का नाम काट रहे हैं या ऐसे लोगों का नाम काट रहे हैं जो भाजपा एनडीए के विरोध में हैं. लोगों के नाम काटने के अलावे प्रशासन ने दानापुर के कई इलाकों में नाव रोक दिया फिर भी भारी बहुमत से तेजस्वी यादव को Chief Minister बनने से नहीं रोक सकते. पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और व्यवसायियों ने गुस्से में वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान किया है. पहले चरण का रुझान बताने को काफी है कि अगले चरण में भी मजबूती से हमारा गठबंधन एनडीए पर हावी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




