रांची, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने Jharkhand के सात पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें रांची की Jharkhand क्रांतिकारी पार्टी, Jharkhand पार्टी (सेक्युलर), लोक जन विकास मोर्चा, राष्ट्रीय देशज पार्टी एवं राष्ट्रीय संगाइल पार्टी, पूर्वी सिंहभूम की Jharkhand पीपल्स पार्टी और चतरा की राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा शामिल हैं.
इन दलों पर आरोप है कि इन्होंने लगातार तीन वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23, 2023-24) का वार्षिक अंकेक्षित खाता संबंधी विवरण भारत निर्वाचन आयोग को ससमय उपलब्ध नहीं कराया. साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाग लेने के बावजूद, इन्होंने निर्धारित समय सीमा (विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिन व लोकसभा चुनाव के बाद 90 दिन) के भीतर अपना व्यय-विवरणी भी आयोग को समर्पित नहीं किया. यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सात दलों से 09 अक्टूबर 2025 तक शपथ पत्र एवं आवश्यक साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त 16 अक्टूबर को व्यक्तिगत सुनवाई की तिथि भी तय की गई है. निर्देश दिया गया है कि यदि नियत समय तक पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और इस संबंध में रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेज दी जाएगी. संबंधित राजनीतिक दलों को यह नोटिस उनके पंजीकृत पते पर भेजा गया है तथा समाचार पत्रों में आम सूचना के रूप में भी प्रकाशित कराया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO