औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की बिधूना तहसील इलाके के विकास खंड अछल्दा के अंतर्गत आने वाले धमसिया, भुलाईपुर और चिमकुनी गांव पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति से पूरी तरह वंचित हैं। चिमकुनी फीडर से जुड़े इन गांवों में लगभग 300 घरों के ग्रामीण प्रभावित हैं।
भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली बंद होने से लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे, इनवर्टर बंद हो चुके हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है।
पानी की आपूर्ति भी ठप
बिजली न होने से समरसेबल पंप बंद हैं, जिससे पीने के पानी की भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार और उदय सिंह ने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बिजली के पोल से जंपर हटवा दिए हैं।
पूरा गांव अंधेरे में
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों पर बिजली बिल बकाया होने के बावजूद पूरे गांव की बिजली काट दी गई। इससे नियमित भुगतान करने वाले परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताया।
अधिकारी का पक्ष
मामले में अवर अभियंता तौफीक ने बताया कि चिमकुनी गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का पीआईआर बनाकर भेज दिया गया है। नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति फिर से बहाल हो जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
हमें सरकार से जवाब चाहिए कि 26 लोग क्यों मारे गए?- कल्याण बनर्जी
'मुझे 14 थप्पड़ मारे, निशान पड़ गया', ईशा कोप्पिकर ने बताया नागार्जुन ने क्यों जड़ा चांटा, 27 साल पहले ऐसा था हाल
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में बोले एनडीए सांसद, न्यूक्लियर स्टेट के नाम पर धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत
टेक्सास: ट्रांसजेंडरों के सार्वजनिक बाथरूमों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश, बिल पेश किए गए
साहब!बीवी से बचाओ... महिला ASI पर पति का गंभीर आरोप, कहा- जबरन जमाई बनाकर रखना चाहती है