कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के आखिरी दिन आज सुबह सिडनी पहुंचे. सिंह ने यहां स्थित एचएमएएस कुत्ताबुल का दौरा किया. यह रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का प्रमुख बेस है.
यह प्रमुख बेस पॉट्स पॉइंट पर स्थित है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान फ्लीट बेस ईस्ट का जल दौरा भी किया. उन्होंने फ्लीट बेस ईस्ट के दौरे में ऑस्ट्रेलिया के नौसैनिक अभियानों और समुद्री तैयारियों की जानकारी हासिल की. इससे पहले सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के कुछ फोटो और उनकी विवरण साझा किया.
एक्स पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, सिंह ने कैनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह युद्ध स्मारक दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा में उनके साहस और बलिदान का प्रतीक है. सिंह ने Indian सैनिकों की स्मृति को नमन किया. यह ऐसे योद्धा हैं, जिन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों के साथ सुदूर देशों में वीरतापूर्वक युद्ध लड़ा.
इसके अलावा सिंह ने राजधानी कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की. सिंह ने एक्स पर लिखा,” शानदार मुलाकात. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारत के साथ अपने गहरे जुड़ाव को बड़े प्यार से याद किया. मुझे विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंध और भी गहरे और मज़बूत होते जाएंगे.”
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी
दिवाली पर आग से सुरक्षा के लिए नगरपरिषद ने अग्रिशमन दस्ते को आधुनिक साधनों से लैस किया