रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने ऊंचे रिटर्न का झूठा वादा कर सेना के एक अधिकारी से दो करोड़, 90 लाख रुपये की ठगी की थी।
झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 88/25 में पीड़ित की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दर्ज कांड में पीड़ित ने बताया था कि टेलीग्राम पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट की लिंक को क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ एक्सचेंज में एक ऑनलाइन खाता खोलकर मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का झूठा वादा और प्रलोभन देते हुए उनसे करोड़ों रुपये निवेश कराए गए। इसके बाद उनके खाते से अवैध रूप से दो करोड़, 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
उन्होंने कांड के अनुसंधान के क्रम में सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली कि मामले में गुजरात के साइबर अपराधियों का हाथ है। इसके बाद सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दो मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम और कुछ चेक बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गरनिया भरत उर्फ रमकु भाई और गोयनिया हार्दिक भाई उर्फ करम सिंह शामिल है। दोनों साइबर अपराधी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में कुल तीन मामले दर्ज हैं। कांड में संलिप्त साइबर अपराधियों के खाते में एक दिन में ही एक करोड़, 60 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Virar building collapse: चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से 14 लोगों की मौत, एनडीआरएफ की टीमें जुटी राहत कार्य में
लियोनेल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंटर मियामी लीग्स कप 2025 के फाइनल में
राजस्थान में आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, जोधपुर में सड़कों पर घुटनों तक पानी
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
'आख़िरकार हमें साथ आना ही है', क्या अमेरिकी मंत्री का ये बयान है टैरिफ़ पर नरमी का संकेत?