जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर गजेन्द्र सिंह व दलाल अख्तर हुसैन होमगार्ड मांगरोल को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा को परिवादी ने शिकायत दी कि प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड बारां के गजेंद्र सिंह द्वारा अपने दलाल अख्तर हुसैन होमगार्ड मांगरोल के मार्फत प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय में से आरोपित द्वारा अपना हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा जा रहा है तथा रिश्वत नहीं देने पर परिवादी की भविष्य में होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए होमगार्ड अख्तर हुसैन के द्वारा अपने अधिकारी प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह के लिए चार हजार रुपये की रिश्वत मांग के अनुसार ड्यूटी लगाने की एवज में प्राप्त की गई. प्लाटून कमांडर से रिश्वत राशि के संबंध में वार्ता करवाई जाने पर प्लाटून कमाण्डर गजेन्द्र सिंह ने रिश्वत राशि के संबंध में स्वीकृति प्रदान की जिस पर प्लाटून कमांडर को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मोजाम्बिक तट पर नाव पलटने से केरल के दो लोग लापता
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार,` क्लिक करके जाने पूरी खबर
सिर्फ ₹30 में मिलेगा OTT का धमाल! BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, ऐसे मिलेगा फायदा
नगर परिषद का आयुक्त व सहायक अग्निशमन अधिकारी दो लाख पचास हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
'प्यार की ये एक कहानी' के 15 साल पूरे, मेकर्स ने मनाया जश्न