Next Story
Newszop

प्रदेश में फार्मा क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान, ललितपुर में बनेगा अत्याधुनिक फार्मा पार्क : सीएम

Send Push

कानपुर, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में लगातार अग्रसर है. इसी लक्ष्य को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) द्वारा ललितपुर में बल्क ड्रग और फार्मास्यूटिकल फार्मा पार्क की स्थापना के लिए औद्योगिक भूखंड योजना की शुरुआत की जा रही है. इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 21 अप्रैल से होगी. योजना के अंतर्गत औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर 1914 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. यदि कोई इकाई आवंटन के उपरांत एकमुश्त भुगतान (वन टाइम पेमेंट) करती है, तो उसे कुल राशि पर दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

परियोजना को आधुनिक और सक्षम बनाने के लिए कई प्रमुख सुविधाएं विकसित की गई हैं. इनमें चौड़ी सड़कों का निर्माण, कॉमन लॉजिस्टिक्स और कमर्शियल ज़ोन, सुरक्षा के लिए बाउंड्री फेंसिंग, जल निकासी हेतु स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, आपातकालीन सेवा केंद्र, 3.53 टीडीपी क्षमता वाली कचरा प्रबंधन प्रणाली, 75 टीपीएच क्षमता वाली स्टीम वितरण प्रणाली और 33/11 केवी सब-स्टेशन शामिल हैं, जो 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.

औद्योगिक भूखंडों की सूची, नियम एवं शर्तें, नियमावली और आवेदन पत्र UPSIDA की वेबसाइटों और से प्राप्त या डाउनलोड किए जा सकते हैं. भूखंडों का आवंटन निर्धारित प्रक्रिया के तहत निष्पक्षता से किया जाएगा.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now