फरीदाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आठ लाख रूपए के लेन-देन को लेकर फरीदाबाद में एसीपी ऑफिस के नजदीक सोमवार को एक फाइनेंसर ने चूहे मारने की दवाई निगल ली, जिसे गंभीर हालात में बीके सिविल अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। संजय कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि गांव सरुरपुर-दुर्गा कालोनी निवासी कुलदीप गुर्जर की पत्नी कमला ने 12 अगस्त को अपने पति के गायब होने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली की कुलदीप गुर्जर ने थाना मुजेसर क्षेत्र में एसीपी ऑफिस के नजदीक जहर खा लिया है। जिसे इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर जाया गया, और वहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। कुलदीप के परिजन पिंकी गुर्जर ने बताया कि कुलदीप कुछ समय पहले फाइनेंसर का काम करता था। कुलदीप के साथ ऑफिस में मोनी और शैली काम करते थे। जिन्होंने कुलदीप के साथ ब्याज पर पैसे देने का काम शुरू किया। कुछ समय के बाद कुलदीप ने फाइनेंसर का काम छोडक़र अलग ऑफिस बनाकर प्रापर्टी का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद से मोनी और शैली उससे रंजिश रखने लगे और पैसे देने की बात कहकर दबाव बनाने लगे। पिंकी गुर्जर ने बताया कि वो मोनी और शैली को उनके पैसे का हर महीने ब्याज देते आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कुलदीप के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। जिसके चलते कुलदीप 12 अगस्त को घर छोडक़र चला गया। आज उनको पुलिस का फोन आया कि कुलदीप ने जहर खा लिया है और बीके अस्पताल में भर्ती है। संजय कालोनी चौकी इंचार्ज राकेश ने बताया कि कुलदीप को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा