– मृतक बच्चों के परिजन से मिले Chief Minister
भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र और बैतूल जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के बाद किडनी फैल होने अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. Monday को Chief Minister डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने Madhya Pradesh के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटाने तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन निलंबित करने के निर्देश दिए.
Chief Minister डॉ. यादव के निर्देश पर दिनेश कुमार मौर्य को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन पद से हटा दिया गया है. Monday देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, उन्हें अपर सचिव म.प्र. शासन पदस्थ किया है. वहीं, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक दिनेश श्रीवास्तव को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Chief Minister के निर्देश पर छिंदवाड़ा के परासिया में शिशुओं की मृत्यु के प्रकरण में दवा कोल्डरिफ सिरप के विक्रय और भंडारण में गंभीर अनियमितताएं और प्रारंभिक जांच में तीन कर्मियों की प्रारंभिक लापरवाही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में Monday देर शाम आदेश जारी कर दिए गए हैं. निलंबित अधिकारियों में शोभित कोष्टा उप औषधि नियंत्रक एवं नियंत्रण प्राधिकारी भोपाल, शरद कुमार जैन औषधि निरीक्षक, जबलपुर और गौरव शर्मा औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के डीसीजीआई एवं सीडीएससीओ नई दिल्ली द्वारा 18 दिसंबर 2023 को जारी दिशा-निर्देशों तथा 15 अप्रैल 2025 के राजपत्र (गजट) अधिसूचना में क्लोरफेनिरामिन मेलिएट और फिनाइलएफ्रिन एचसीआई के संयोजन का उपयोग चार वर्ष से कम आयु के बच्चों में प्रतिबंधित किया गया है और औषधि के लेबल पर संबंधित चेतावनी का उल्लेख अनिवार्य है. उक्त निर्देशों के बावजूद इन मानकों का पालन न किए जाने को राज्य शासन ने गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्यवाही की.
Chief Minister ने पीड़ित परिवारों को बंधाया ढांढस, कहा- यह सिर्फ आपकी नहीं, हम सबकी पीड़ाChief Minister डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कफ सिरप के सेवन से हुई मासूम बच्चों की असामयिक मृत्यु की घटना पर अत्यंत संवेदनशील कदम उठाते हुए पूर्व में तय अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर Monday को छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. Chief Minister ने शोक संतप्त परिजन से भेंटकर गहन दु:ख व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया और भरी आंखों से अपनी आत्मीय संवेदनाएं व्यक्त कीं. Chief Minister की मौजूदगी ने शोक संतप्त परिजन को एक भावनात्मक संबल दिया.
Chief Minister ने परासिया क्षेत्र की नगर परिषद न्यूटन पहुंचकर मासूम को खोने वाले खान परिवार और ग्राम बेलगांव के डेहरिया परिवार से मुलाकात की. Chief Minister बाद में परासिया मुख्यालय पहुंचे और वहां खान परिवार, ग्राम दीघावानी के यदुवंशी परिवार और उमरेठ के सोनी परिवार से मुलाकात की. Chief Minister डॉ. यादव ग्राम बड़कुही पहुंचकर यहां के ठाकरे परिवार, ग्राम सेठिया के पिपरे परिवार और ग्राम इकलेहरा के उईके परिवार से मुलाकात कर उनके दुःख में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजन के आंसू पोछते हुए कहा कि यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है. आपके बच्चों का दुख मेरा भी है. वेदना की इस घड़ी में मैं, और पूरी सरकार आपके साथ है. उन्होंने कहर कि सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है.
न्यूटन में खान परिवार की पीड़ित माता आफरीन, जिन्होंने अपना 5 वर्ष का बेटा खोया है, Chief Minister को अपने समक्ष देखकर रो पड़ी. उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चे को तो नहीं बचा पाए, लेकिन अभी जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, यदि वे बच जाएंगे, तो हमारे दिल को बड़ी दिलासा मिलेगी. Chief Minister ने कहा कि दुर्घटना अत्यंत ही दुखद और हृदयविदारक है. Chief Minister ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सबको न्याय मिलेगा. घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या संस्था इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कठोरतम दंड दिलाया जाएगा. आज ही दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की गई है.
Chief Minister डॉ. यादव ने पीड़ित परिजन से कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ है. कोई भी परिजन खुद को असहाय या अकेला महसूस न करे. सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा सहभागी है. घटना से पीड़ित परिजन को सभी प्रकार की शासकीय मदद तत्परता से मुहैया कराई जाएगी. Chief Minister ने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी दुघर्टनाओं की पुनरावृत्ति कतई नहीं होने पाये.
Chief Minister ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं. साथ ही भर्ती बच्चों का इलाज ठीक तरीके से हो, इसके लिए प्रशासनिक टीम भी तैनात कर दी गई है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में हुई घटना में कार्रवाई करते हुए हमने तमिलनाडु की संबंधित फैक्ट्री की दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है. कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अधिकारियों उप औषधि नियंत्रक एवं नियंत्रण प्राधिकारी औषधि प्रशासन भोपाल शोभित कोष्टा, औषधि निरीक्षक जबलपुर शरद जैन और औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. फूड एंड ड्रग कंट्रोलर को भी स्थानांतरित कर दिया गया है.
Chief Minister डॉ. यादव ने प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार ने सख्त कार्यवाही की है. संबंधित डॉक्टर पर कार्यवाही के अलावा जिस मेडिकल स्टोर से यह दवा बेची गई थी, उस मेडिकल स्टोर और दवा स्टॉकिस्ट दोनों पर कठोर कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेहद संवेदनशील है और हमारा पूरा प्रयास हैकि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वरिष्ठजन का सम्मान ही विकसित भारत का आधार: केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार
नौकरी और पैसे का लालच देकर किशोरियों को बेचते हैं दलाल : सिस्टर नगेसिया
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला