मीरजापुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा धर्म सभा द्वारा आयोजित प्राचीन रामलीला का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम Saturday की शाम लगभग पांच बजे चौक बाजार चौराहे पर श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. जब मंच पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न एक-दूसरे के गले मिले, तो पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं की आंखें भावनाओं से भर आईं.
चौक बाजार पर बाल रामलीला समिति द्वारा भी भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया. मंचन में दर्शाया गया कि चौदह वर्ष के वनवास पूर्ण होने पर भरत जी अपने भ्राता श्रीराम के वियोग में विलाप कर रहे हैं. तभी हनुमान जी संदेश लेकर आते हैं कि प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता अयोध्या लौट रहे हैं. यह सुनते ही भरत दौड़ पड़ते हैं और जब चारों भाइयों का मिलन होता है तो पूरा मैदान भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो जाता है.
चारों भाइयों का भावुक आलिंगन देखकर न केवल लीला प्रेमी बल्कि आस-पास की महिलाएं भी छतों और बरामदों से पुष्पवर्षा करने लगीं. वातावरण में शंख, घंटा और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि गूंज उठी.
इस अवसर पर बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष कुमार आनंद, अहरौरा धर्म सभा रामलीला समिति के अध्यक्ष रजनीश मिश्र, आशीष अग्रहरि, जयकिशन जायसवाल, सिद्धार्थ अग्रहरि, अश्वनी, रोशन, अनय, पुष्कर, विकास, रौनक सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे.
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह और नगर चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने संभाली, जो पुलिस बल के साथ सतर्कता से तैनात रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र सतर्क, सभी राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
अमेरिका से कुछ मुद्दों पर बातचीत और समाधान की जरूरत : एस जयशंकर
लद्दाख : उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की, शेष प्रतिबंधों में जल्द ढील का आश्वासन
विकास और सुशासन का नया प्रतीक बन चुका उत्तर प्रदेश: सतीश महाना
महिला विश्व कप: 'मेरे गांव के लोगों को गर्व होगा,' पाकिस्तान पर भारत को जीत दिलाने के बाद क्रांति गौड़ का बयान