मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

iPhone पर बिना SIM के चलेगा इंटरनेट, Apple-SpaceX की डील से मिलेगा जबरदस्त फीचर

बाढ़ के पानी में खेलना: एक बच्चे की जान पर बन आई

क्या है इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म 'हक' का राज? जानें ट्रेलर रिलीज की तारीख!

झारखंड : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित खून, सिविल सर्जन सहित अन्य अफसर सस्पेंड

लक्ष्मीकांत बेर्डे की जयंती: यादों में बसी उनकी अदाकारी और हंसी





