पानीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ है।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम को रविवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लेटिना बाइक पर सवार होकर सेक्टर 11/12 गंदा नाला के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान कुलदीप नगर निवासी राहुल व गढी सिंकदरपुर गांव सुनील के रूप में बताई। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त बाइक 23 अगस्त को लोहरी गांव के खेतों से चोरी करने बारे स्वीकार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में पानीपत व करनाल की बाइक चोरी की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। चोरी की बाइकों में से आरोपियों ने दो बाइक निम्बरी गांव के नजदीक सुनसान जगह पर छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद की। आरोपियों ने उक्त बाइक थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र व करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र से चोरी की हुई थी। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
Rajasthan: ASI भर्ती परीक्षा रद्द करने के आदेश पर लगी रोक, खंडपीठ 8 अक्टूबर को करेगा अगली सुनवाई
नेपाल : प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ पुलिस के रवैये से आक्रोशित लोग, बोले- जितनी निंदा करें, कम है
अभिनेत्री भूमिका चावला ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जताया आभार
58वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार बोले, 'मैं कुछ नहीं हूं आपके बिना', रितेश ने दिया 'क्राइम पार्टनर' का टैग
यूपी TET परीक्षा से परेशान सरकारी प्रिंसिपल ने लगाई फांसी