Next Story
Newszop

पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए : अरुण कुमार सार्वा

Send Push

धमतरी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए हरियर परिवार द्वारा बुधवार को धमतरी जिले के ग्राम पंचायत सांकरा में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरूण कुमार सार्वा ने कहा कि पौधे लगाने भर से काम नहीं चलेगा। इसके देखरेख की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

बुधवार को हरियर परिवार सांकरा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के फल, फूल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। हरियर परिवार के युवाओं ने पिछले साल 1100 पौधें लगाकर रिकार्ड दर्ज किया था। इस साल 700 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा ने हरियर परिवार के सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की जमकर तारीफ की। पर्यावरण को बचाने की मुहिम में सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, शशि ध्रुव, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच नागेंद्र बोरझा, उपसरपंच हरीश कुमार साहू, अध्यक्ष महेंद्र नेताम, पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहू, जन्मजय साहू, बंटी साहू, भूपेश साहू, अमृत साहू, रोशन साहू, डिगेश साहू, तोशक पटेल, मिथलेश पटेल, भुनेश्वर साहू, लव कुमार साहू, मुंगेश, नेमु साहू, बल्लू साहू, श्रवण यादव, थारेंद्र साहू, लक्ष्मी नाथ ध्रुव सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल सांकरा, नव ज्योति विद्या मंदिर, आनंद मार्ग स्कूल के छात्र – छात्राएं, स्काउट – गाइड के स्वयंसेवक ने हरियर परिवार के कार्यक्रम में शामिल होकर गांव में स्वच्छता व हरियाली बनाए रखने की शपथ ली।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now