संभल, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को 546.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सबसे पहले पुलिस लाइन का जायजा लेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 546.25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 कार्यों के शिलान्यास और 113 कार्यों के लोकार्पण होने हैं। इसमें शिक्षा और विकास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने करीब 30 मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डाॅक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
टी20 मैच: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड ने 11 रन से हराया
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर फायरिंग, पांच घायल, हमला करने वाला सैनिक हिरासत में
सावन की चतुर्दशी : शुभ योगों के बीच करें वरलक्ष्मी व्रत, विष्णु प्रिया को ऐसे करें प्रसन्न
रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी कालजयी रचनाएं प्रेरक
India-US: ट्रंप ने भारत पर थोप दिया 50 फीसदी टैरिफ, साथ में दी धमकी, दिया जवाब तो और बढ़ा देंगे टैरिफ