भाेपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज (रविवार काे) देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी शिवराम हरि राजगुरु की जयंती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने अरुण जेटली काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित, श्रद्धेय अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राजनीति में सादगी एवं शुचिता से उच्च आदर्श स्थापित करने वाले श्रद्धेय अरुण जी का ‘विकसित भारत’ के निर्माण में चिरस्मरणीय योगदान सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।
एक अन्य ट्वीट कर सीएम डाॅ. यादव ने क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरुकाे जयंती पर नमन करते हुए कहा देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी, क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। क्रूर अंग्रेजी शासन के अत्याचार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा लिया और जन-जन को जागृत भी किया। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए श्रद्धेय राजगुरु जी के संघर्ष, त्याग और पराक्रम का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
25 अगस्त भारत के इतिहास का काला दिन, जब धमाकों से दहल गए थे दो बड़े शहर
अमेरिका को भारत के साथ ट्रेड डील करने के लिए यूके के एप्रोच को फॉलो करना चाहिए : ऑस्ट्रेलियाई इंस्टीट्यूट
कांग्रेस को बिहार में हार का डर, इसलिए राहुल गांधी लगा रहे आरोप: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
AUS vs SA 3rd ODI: प्रोटियाज को मिली 276 रनों से करारी शिकस्त, लेकिन 2-1 से जीती सीरीज
सिख गुरुओं ने अपने बलिदान से सनातन की रक्षा की : सीएम योगी