Next Story
Newszop

मांगों को लेकर जैक अध्यक्ष से मिला वित्त रहित शिक्षा मोर्चा

Send Push

रांची, 28 मई . वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हंसदा से मिला और मोर्चा ने अपनी मांगों के बारे में वार्ता की.

इसके बाद मोर्चा ने 12 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया. इसमें शासी निकाय का गठन करने, स्वीकृति के लंबित संचिताओं का अभिलंब निष्पादन, शासी निकाय में परिषद प्रतिनिधि के मनोनयान, सेवा शर्त नियमावली के गठन, कॉलेज और स्कूल स्थापना सभी का ऑनलाइन करने, परीक्षा में रेगुलेशन फ़ॉर एग्जामिनेशन के नियमों के अनुसार कार्य करने, पारिश्रमिक बढ़ाने, सीटों में वृद्धि करना शामिल है.

मौके पर जैक अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा की मांगों पर एक-एक कर निष्पादन किया जाएगा . सेवा शर्त नियमावली पर काम चल रहा है. अब परीक्षा में रेगुलेशन फ़ॉर एग्जामिनेशन के अनुसार काम होगा. शासी निकाय का गठन हो या अन्य सभी मांगों पर हम समीक्षा कर जल्द से जल्द निर्णय लेंगे. आवश्यकता पड़ी तो मोर्चा के प्रतिनिधियों को भी बुलाएंगे और सारे समस्याओं का हम बैठकर बातचीत के द्वारा समाधान करेंगे .

वार्ता के दौरान अध्यक्ष के अतिरिक्त सचिव जयंत मिश्रा, आईटी प्रभारी कुणाल प्रताप सिंह के साथ जैक के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादिर अहमद, अरविंद सिंह, देवनाथ सिंह, मनोज तिर्की, विरसो उराव, रेशमा बैक, संजय कुमार, मनीष कुमार, गणेश महतो सहित अन्य शामिल थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now