—सेवा शिविरों में प्रयागराज से पैदल आ रहे कांवड़ियों के पैरों के छाले और घाव का सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे उपचार
वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रयागराज वाराणसी राजमार्ग इन दिनों कांवड़ियों से गुलजार है। प्रयागराज संगम तट से जल लेकर लगभग 125 किमी की दूरी नंगे पांव पैदल चलकर श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए नाचते गाते आ रहे हजारों कांवड़ियों का उत्साह और बाबा के प्रति भक्ति चरम पर है। लम्बी दूरी की थकावट को दूर करने के लिए हर—हर महादेव और बोल बम का गगनभेदी उद्घोष उनमें शिवभक्ति के साथ नई उर्जा का संचार कर रहा है। लगातार पैदल चलने से कांवड़ियोें के पैरों में पड़े छाले का इलाज करने के लिए हाइवे किनारे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए हुए हैं।
शिविर में कार्यकर्ता पूरे उत्साह और सेवा भाव के साथ कावड़ियों के पांव धोकर छाले व घाव पर मरहम पट्टी कर उन्हें चाय नाश्ता भी करा रहे हैं। सेवा शिविरों में डीजे की धुन पर नाचते-गाते और हर हर महादेव व बोल बम के नारे के साथ पहुंच रहे कांवड़ियों का लोग गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। मोहनसराय के समीप मानवाधिकार तथा रश्मि जन कल्याण समिति के शिविर में मंगलवार को आ रहे कांवड़ियों का स्वागत किया गया। शिविर के आयोजक संजय यादव ने अपनी टीम के साथ कावड़ियों को फल, बिस्किट, पानी, चाय आदि पिलाया। इसके बाद समिति के डॉ. राजेश पटेल के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं ने कावड़ियों के पांव को गर्म पानी से धुलाई कर पड़े छाले तथा घाव का मरहम पट्टी किया। यहां से शहर के लिए निकले कांवड़ियों को मोहनसराय चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए मोहनसराय से चांदपुर जाने वाली जीटी रोड पर आरक्षित लेन पर बने कांवड़िया पथ द्वार से रवाना किया। उल्लेखनीय है कि सावन माह में प्रयागराज और काशी विश्वनाथ धाम के बीच कांवड़ियों के लिए विशेष रास्ता बनाया गया है। हाईवे पर अलग लेन के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
एआई फाइनेंस ऑपरेशन को बदल देगा और भारत ब्रेन को कर सकता है बिल्ड : एक्सेल के प्रसाद और मल्होत्रा
बिहार विधानसभा में कटा बवाल: कुर्सी उछाली, विधायकों और मार्शलों में धक्का-मुक्की, तेजस्वी यादव सरकार पर बरसे
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पवन बंसल ने जताई हैरानी
बीसीसीआई 'राष्ट्रीय खेल विधेयक 2025' के दायरे में आएगा : सूत्र
General Knowledge- कितनी बार भर सकते हैं आप UPSC फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल्स