इंदौर, 19 अप्रैल . शहर के बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर शनिवार रात करीब नौ बजे प्रसिद्ध पार्श्व गायक अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट शुरू हुआ. अरिजीत के गीतों को सुनकर फैंस झूम उठे. अरिजीत ने लगभग तीन घंटे अपने चाहने वालों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध करके रखा. इससे पहले कॉन्सर्ट के चलते बायपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ट्रक और अन्य कई वाहन करीब चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर सड़क पर रेंगते नजर आए.
कॉन्सर्ट से पहले ही आयोजकों ने मनोरंजन कर के नाम पर नगर निगम में 30 लाख रुपये का चैक जमा करा दिया था. इसके साथ ही आयोजकों ने 20 लाख रुपये का एक एडवांस चैक भी जमा कराया. इधर, पुलिस ने भी कॉन्सर्ट को देखते हुए शो के पहले ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया था. हालांकि, इस सबके बावजूद अरिजीत के फैंस जाम में फंसकर परेशान होते नजर आए.
तोमर
You may also like
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत, देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं, फिर मिलता है नया जन्म. महिला और पुरुष नागा साधु में अंतर ∘∘
हर पुरुष को पसंद आती है ये नाम वाली महिलाएं ∘∘
सोमवार के दिन भूल कर भी ना करें ये काम. वरना जीवनभर रह जाएंगे गरीब ∘∘
जिस घर में होता है ये मनी प्लांट वहां आ जाती है कंगाली. घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधा ∘∘