Next Story
Newszop

मणिपुर से स्मैक खरीदकर यूपी में बेचने वाले गिराेह के चार अभियुक्त गिरफ्तार

Send Push

बरेली, 27 मई . इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 996 ग्राम क्रूड स्मैक (मार्फिन), पांच एंड्रॉइड मोबाइल और एक थार कार बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त स्मैक की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है.

इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नसरुद्दीन (लभेडा, बरेली), कलीम अहमद (कटरा, शाहजहांपुर), बच्चन (तिलहर), और तस्लीम (भोजीपुरा) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह मणिपुर से स्मैक खरीदकर यूपी के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों में बेचता था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्मैक को ट्रक या कैंटर में छिपाकर लाया जाता था. चारों आरोपितों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है.

/ देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now