देहरादून, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिलों में हाेने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के लिए मतदान और मतगणना सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके तहत 14 अगस्त को मतदान और मतगणना होनी है। इस चरण में मतदाताओं की संख्या काफी कम होती है। इसलिए जीत और हार का अंतर बेहद कम होता है। कभी-कभी उम्मीदवारों को बराबर मत भी मिलते हैं। इसलिए मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाय तो परिणामों पर जनता का विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आदेशित करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 14 August 2025 : आज वृषभ राशि वालों के लिए ग्रह कर रहे हैं बड़ा इशारा, क्या आप तैयार हैं?
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने पहले दिन 155,000 टिकटों की बिक्री की
बीवी-बच्चे रहते हुए मैं एक और शादी कर सकूं तो... जब निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अफेयर की खबरों पर किया था खुलासा