झज्जर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकतंत्र और संविधान की महत्ता को उजागर करने और आमजन को आपातकाल की लोकतंत्र विरोधी ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से लघु सचिवालय में विशेष जन-जागरूकता प्रदर्शनी का शुक्रवार को भी काफी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी से आमजन न केवल जागरूक हो रहे हैं, बल्कि उन्हें आपातकाल के काले अध्याय की जानकारी भी मिल रही है।
प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ें, लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन-केंद्रित दृष्टिकोण और जन-भागीदारी, श्रेणी संघ में लोकतंत्र का तत्व, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, परामर्शी प्रथाओं और सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, स्वतंत्र भारत और संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले का समय, आपातकाल की स्थिति, आपातकाल के दौरान भारत के संवैधानिक ढांचे और मूल्यों पर हमला, आपातकाल के दौरान जन आंदोलन, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की डायरी, रचनात्मकता पर रोक, फिल्मों पर प्रतिबंध, भूमिगत आंदोलन और प्रतिरोध की आवाजें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आज का युवा उस समय की परिस्थितियों के बारे में जागरूक हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के चौथे दिन आम जनता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसी के साथ संविधान हत्या दिवस की घोषणा, आपातकाल हटने के बाद लोकतंत्र की रक्षा के लिए संवैधानिक पुनर्जागरण, सुशासन के तहत नई पहल, पहुंच और दक्षता को बढ़ावा देना, परिणामों पर ध्यान और नागरिक केन्द्रित पहले, संविधान और कानूनी अधिकारों की समझ को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार के विभिन्न कदम, चुनावी प्रक्रियाओं में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही, लोकतंत्र का सशक्तिकरण, लोकतंत्र का उत्सव सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश, भारत लोकतंत्र की जननी की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
मजेदार जोक्स: दामाद को परेशान देख ससुर ने उससे कहा
पीठ पर निकलने लगा है कूबड़? ये 5 योगासन करेंगे रीढ़ को सीधा और शरीर को मजबूत
प्रेमिका के असली चेहरे ने प्रेमी को चौंका दिया, पुलिस ने किया मामला सुलझाने का प्रयास
सुबह खाली पेट खाएं नीम की पत्तियां, थकान और कमजोरी होगी छूमंतर
मजेदार जोक्स: मुझे कुछ कहना है