Next Story
Newszop

साेसाइटी में खाद नहीं, किसान परेशान

Send Push

धमतरी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरीफ फसल की रोपाई के बाद निंदाई कार्य जोरों पर है और अभी भी खाद की आपूर्ति पूरी तरह से किसानों को नहीं हो पाई है।

इस समय किसानों को अपनी फसल के लिए खाद अत्यंत आवश्यक है। सहकारी समिति कोर्रा अंतर्गत गातापार, रामपुर और जुगदेही सोसाइटी, सोरम सोसाइटी सहित कई सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है,इसके चलते किसान परेशान हैं। जिले के अधिकांश सोसाइटियों में समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं।

किसानों का कहना है कि बाजार में खाद उपलब्ध है और सोसाइटी में खाद नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सोसाइटी में यूरिया खाद का रेट 200 रुपये प्रति बोरी है, वहीं बाजार में यही खाद का रेट 500 रुपये में बिक रहा है। इसी तरह से डीपी प्रति बोरी 1350 रुपये है, बाजार में इसका रेट 2000 हजार रुपये है। प्रशासन को इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए। ग्राम भटगांव के किसान केशव गंजीर ने कहा कि किसानी महंगी होती जा रही है। सोसाइटी में रियायती दर पर खाद मिल जाती है, यदि यह उपलब्ध न हो तो किसान बाजार से खाद लेने मजबूर हो जाते हैं, इससे लागत बढ़ जाती है। सनत साहू ने कहा कि तेजी से तैयार हो रही फसल को खाद की आवश्यकता है। बाजार में खाद की किल्लत बरकरार है जो कि सही नहीं है। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए। त्रिलोचन साहू ने कहा कि धान की फसल तैयार हो रही है। बार-बार सोसाइटी का चक्कर लगाकर थक गए तब मजबूरन खुले बाजार से महंगे दर पर खाद लेना पड़ा। किसान मोहन साहू ने कहा कि खरीफ फसल की लिए खाद- बीज की समय पर उपलब्धता की जानी चाहिए। समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं होने से किसानाें को परेशान होना पड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now