अगली ख़बर
Newszop

रूप चौदस और दीपावली पर उदयपुर शहर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए किन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध

Send Push

उदयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). आगामी रूप चौदस और दीपावली पर्व को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं. अतिरिक्त Superintendent of Police (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि 19 अक्टूबर 2025 की सुबह 4:00 बजे से लेकर 22 अक्टूबर 2025 की देर रात तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ताकि भीड़भाड़ और जाम से बचा जा सके.

भट्टयानी चौहट्टा क्षेत्र में महालक्ष्मी दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था

19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक महालक्ष्मी मंदिर, भट्टयानी चौहट्टा में महालक्ष्मी दर्शन और अन्नकूट महोत्सव के चलते दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहने की संभावना है. इस कारण रंग निवास तिराहा से जगदीश चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा.

19 अक्टूबर – रूप चौदस के दिन यातायात व्यवस्था

शाम 4:00 बजे से देर रात तक चारपहिया वाहनों का प्रवेश इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा —

  • देहलीगेट, बापू बाजार, पुराना कंट्रोल रूम से अमृत नमकीन तक.

  • मंडी गेट से तीज का चौक, धानमंडी चौक, मार्शल चौराहा तक.

  • दीपावली की रोशनी देखने आने वाले लोग अपनी गाड़ियां सूरजपोल तांगा स्टैंड की नई मैकेनाइज्ड पार्किंगफतह स्कूल पार्किंग में खड़ी कर सकेंगे.

  • 20 अक्टूबर – दीपावली के दिन प्रतिबंध

    शाम 4:00 बजे से देर रात तक इन मार्गों पर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा —

  • चांदपोल गेट से जगदीश चौक तक.

  • हाथीपोल गेट से घंटाघर व जगदीश चौक तक.

  • बड़ा बाजार से घंटाघर व जगदीश चौक तक.

  • साथ ही दीपावली की शाम 4:00 बजे से देर रात तक निम्न मार्गों पर भी सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा —

  • घंटाघर से मुखर्जी चौक, मार्शल चौक, स्थल चौक से पुराना कंट्रोल रूम व श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क तक.

  • अमृत नमकीन भंडार से देहलीगेट तक का मार्ग.

  • आरएमवी से स्थल मंदिर और पुराना कंट्रोल रूम तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.

  • 21 से 25 अक्टूबर तक – लाभ पंचमी तक व्यवस्था
  • पर्यटन थाना से जगदीश चौक तक चारपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

  • चांदपोल से जगदीश चौक तक एकतरफा यातायात रहेगा.

  • बड़ा बाजार से आने वाले वाहन जगदीश चौक न जाकर हाथीपोल की ओर जाएंगे.

  • जगदीश चौक से रंग निवास की ओर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

  • हाथीपोल से जगदीश चौक की दिशा में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

  • कचेरी तेली समाज नोहरा से ब्रह्मपोल, चांदपोल और जगदीश चौक की दिशा में फोर व्हीलर का प्रवेश निषेध रहेगा.

  • पर्यटक बसों का प्रवेश शहर में पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

  • भारी वाहनों के लिए व्यवस्था

    19 और 20 अक्टूबर की रात को अहमदाबाद दिशा से आने वाले भारी वाहन (ट्रक) बलीचा से आगे नहीं आएंगे, जबकि भुवाणा से प्रतापनगर होते हुए बलीचा होकर वापस अहमदाबाद की ओर भेजे जाएंगे.

    वाहन पार्किंग की व्यवस्था
  • देहलीगेट तांगा स्टैंड और तैयबिया स्कूल के सामने नगर निगम पार्किंग में पार्किंग की सुविधा रहेगी.

  • चांदपोल गेट के पास नगर निगम पार्किंग उपलब्ध रहेगी.

  • हाथीपोल गेट व झरियामार्ग पर चिन्हित पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं.

  • रंग निवास के पास हेमराज का अखाड़ा पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे.

  • गुलाब बाग पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास नगर निगम पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

  • सूरजपोल तांगा स्टैंड की नई मैकेनाइज्ड पार्किंग में कारें पार्क की जा सकती हैं.

  • मल्लातलाई चौराहा क्षेत्र के वाहनों की पार्किंग कचेरी तेली समाज नोहरा में की जाएगी.

  • एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
    पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें, ताकि दीपावली पर्व के दौरान शहर में व्यवस्था सुचारू बनी रहे.

    न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें