Next Story
Newszop

अभिषेक ठाकुर को हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ की कमान

Send Push

मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर के वन प्रशिक्षण संस्थान में सेवानिवृत्त न्यायाधीश महंत राम चौधरी की देखरेख में हुए चुनाव में अभिषेक ठाकुर को हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के प्रधान चुने गए। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ की कमान एडवोकेट अभिषेक ठाकुर को लगातार दूसरी मर्तबा मिल गई है।

रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित वन प्रशिक्षण संस्थान में हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के चुनाव सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस महंत चौधरी की देखरेख में हुए, जिसमें एडवोकेट अभिषेक ठाकुर को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में मंडी जिला खो-खो संघ के चेयरमैन रिंपल चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर ऊना जिला से डा. आर के डोगरा चेयरमैन, बिलासपुर से पवन ठाकुर व ऊना से प्रवीण दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंबा से अनिल भारद्वाज व कुल्लू से कमलेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, शिमला से एल आर वर्मा महासचिव, सोलन से सी एल तनवर कोषाध्यक्ष, सोलन से देवी दत्त तनवर सीईओ, कांगड़ा से डा. संजय मनकोटिया, कुल्लू से राकेश कुमार व लाहौल स्पीति से संजीव कुमार संयुक्त सचिव, शिमला से रत्न लाल व बिलासपुर से चुनी लाल संगठन सचिव, लाहौल स्पीति से हीरा सिंह मुख्य सलाहकार मंडी से एडवोकेट पंकज गुलेरिया कानूनी सलाहकार, शिमला से राकेश बिष्ट कार्यालय सचिव, मंडी से प्यार चंद सकलानी प्रैस सचिव, बिलासपुर से पुरषोत्तम कुमार सहायक प्रैस सचिव, कांगड़ा से सचिन शर्मा लेखाकार, मंडी से भीमा ठाकुर लिंग भेदभाव कमेटी का चेयरमैन, बिलासपुर से प्रदीप कपलेश को आईटी प्रभारी, बिलासपुर से अश्वनी ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी, शिमला से नरेश पाल वर्मा व सरोज ठाकुर, चंबा से पवन शर्मा, सोलन से मेहर चंद, चंबा से मुनीश कुमार, कुल्लू से पितांबर राणा, शिमला से हंसराज शर्मा व मंडी से प्रेम सिंह ठाकुर कार्यकारी सदस्य जबकि कुल्लू से नीतू राणा, बिलासपुर से रंजना जम्वाल, कांगड़ा से मोनिका व सोलन जिला से हेमपुष्पा को एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया।

चुनाव में भारत खो-खो महासंघ से महेंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रदीप शर्मा व जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से कोच सतिंदर कुमार ने पर्यवेक्षक, एडवोकेट पंकज गुलेरिया ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now