हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian किसान यूनियन लोक शक्ति ने Monday को एसडीएम मनीष चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की कमी है. महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है.
यूनियन ने बताया कि इफको, कृभको और सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है. आलू की बुवाई के लिए किसानों को 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरा डीएपी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यदि डीएपी की कमी जारी रही, तो यूरिया खाद का भी यही हाल हो सकता है. किसानों के हित में समय पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई, ताकि उन्हें कालाबाजारी से खाद न खरीदना पड़े. यूनियन ने यह भी बताया कि कुछ अन्य समस्याओं के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो Indian किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपते समय विशंभर दयाल सारस्वत (अध्यक्ष सलाहकार समिति), रंजीत ठाकुर, भूपेंद्र चौधरी, दीपक चौधरी, अमित चौधरी सहित यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि सहकारी समितियों और अन्य स्थानों पर किसानों को नियमानुसार डीएपी का वितरण किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

12 पारी, 113 रन, 11 का औसत… घटिया फॉर्म के बावजूद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया ये बयान, दिल गदगद हो जाएगा!

नूरखान एयरबेस अमेरिका के पास? तालिबान के साथ तुर्की वार्ता में पाकिस्तान ने इशारों में कबूला, एक विदेशी देश को है हमले का अधिकार

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे उसके फॉर्म से बिल्कुल भी चिंता नहीं है'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने छट पूजा के समापन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य





