Next Story
Newszop

झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक हटाए गए 75 अतिक्रमण

Send Push

जयपुर, 25 मई . खातीपुरा में झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा करने को लेकर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार सुबह फिर से कार्रवाई की. इससे पहले 9 अप्रेल को यहां पर कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई का जोरदार विरोध हुआ था. इसके चलते रविवार को जेडीए की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. हाईकोर्ट के निदेश पर जेडीए को 274 अतिक्रमण हटाने थे लेकिन पूर्व की कार्रवाई में बड़ी संख्या में अतिक्रमण विरोध के चलते रह गए थे. रविवार को 75 स्ट्रक्चर हटाए गए. 30 स्ट्रक्चर जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट के स्टे के चलते छोड़ दिए गए.

रविवार को कार्रवाई के दौरान भी जेडीए दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कई बड़ी बिल्डिंगों को जमीदोज कर दिया. रविवार को कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में 10 जेसीबी, 8 पौकलेंड मशीन,8 डम्पर, 10 ट्रेक्टर ट्रॉली सहित अन्य संसाधन उपयोग में लिया गया. इस कार्रवाई के दौरान 150 से अधिक पुलिसकर्मी, 6 इस्पेक्टर, दो डिप्टी एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में जेडीए द्वारा जोन-7 में झारखण्ड मोड तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए 200 फीट सिरसी रोड़ बाईपास तक सड़क सीमा से 274 अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाना था. इसके लिए 9 अप्रेल को अभियान शुरू किया गया था लेकिन भारी विरोध के चलते एक दिन की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान रोक दिया गया. इस अभियान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था. जेडीए को यहां पर ढाई किमी एरिए में अतिक्रमण हटाना था. 9 मई को अभियान की शुरूआत में कार्रवाई के दौरान

32 जेसीबी मशीन, 5 पोखलेण्ड, 5 टेक्टर लोखण्डा मशीन, 5 पोखलेण्ड हैमर, 5 गैस कटर मशीन, 15 टैक्टर ट्रोली हाइड्रोलिक, 10 डम्पर सहित अन्य संसाधन लगाए गए थे.

राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में दायर रिट याचिका संख्या 17971/2022 में उच्च न्यायालय ने झारखण्ड मोड तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए 200 फीट सिरसी रोड़ बाईपास तक रोड़ की चौडाई जोनल डवलपमेन्ट प्लान के अनुसार की जाने के आदेश दिए थे. आदेश के बाद जेडीए ने मौके की पैमाइश करने के बाद व्यापारियों और लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाइश की गई थी. इस पर कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लिए थे बाकी अतिक्रमण जेडीए द्वारा हटाए गए.

—————

/ राजेश

Loving Newspoint? Download the app now