धर्मशाला, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा गया है. पुलिस जिला नूरपुर के तहत आने वाले विभिन्न थानों में आये दिन नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है. खासकर जबसे नूरपुर को अलग पुलिस जिला बनाया गया है और इसकी कमान आईपीएस अशोक रत्न ने संभाली है नशे का काला कारोबार करने वालों की कमर तोड़ी जा रही है.
पुलिस जिला नूरपुर की बात करें तो इस साल अभी तक NDPS ACT के अधीन 72 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इस दौरान बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में अभी तक कुल 1 किलो 524.28 ग्राम हिरोईन/चिट्टा, 17 किलो 110 ग्राम चरस, 23 किलो 570 ग्राम चुरा पोस्त (भुक्की), 344 अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नशा तस्करों से 1 करोड़ 27 लाख, 31 हजार, 400 रुपये की बड़ी नकद राशि भी बरामद की गई है. इसके साथ ही अब तक वित्तीय जांच के दौरान आरोपियों की कुल 24 करोड़, 68 लाख, 94 लाख, 841 रुपये की चल व अचल सम्पति को भी जब्त किया जा चुका है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इसके अलावा अन्य दर्ज कई मामलों में भी आरोपियों की चल व अचल सम्पति की जांच अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान अभी तक अवैध नशे के कारोबार में शामिल 127 लोगों को जिनमें 107 पुरुष व 20 महिलाएं शामिल हैं, को गिरफतार किया गया है.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
अनु मलिक पर फिर उठी उंगली, पैंट की जिप खोली और ओरल सेक्स के लिए दबाव डाला
Rajasthan: राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का निशाना, जननाय जनता बनाती हैं, खुद नहीं बना जा सकता हैं
ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट : वित्त मंत्री ने गिफ्ट सिटी में फॉरेन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम का किया अनावरण
मजबूत समाज के लिए अपनाएं वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश: मंत्री असीम अरुण