कठुआ 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक जम्मू बीएस टूटी ने कठुआ जिले के बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित भूस्खलन प्रभावित इलाकों का व्यापक दौरा किया ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके और चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जा सके।
सिडको घाटी में स्थापित राहत शिविर में संभागीय आयुक्त ने जोड क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की जहाँ हाल ही में आई आपदा में पाँच लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने विस्थापित परिवारों से बातचीत की, जानमाल के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ितों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कठुआ के उपायुक्त को प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्क की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने दिलवान गाँव का भी दौरा किया जहाँ अचानक आई बाढ़ के कारण सड़क ढाँचे और बस्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और पीडीडी के संबंधित अधिशासी अभियंताओं को प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए आवश्यक सेवाओं को यथाशीघ्र बहाल करने हेतु निकट समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बाद में मंडलायुक्त ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कठुआ का दौरा किया जहाँ उन्होंने जखोल और जंगलोट के घायलों से मुलाकात की जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्होंने उनके स्वास्थ्य और प्रदान की जा रही चिकित्सा देखभाल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जीएमसी अधिकारियों और जिला प्रशासन को घायलों और उनके परिवारों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार और उचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि पीड़ितों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएँ और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उप महानिरीक्षक जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ विश्वजीत सिंह, संबंधित तहसीलदार के अलावा लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पीडीडी और अन्य विभागों के अधिकारी भी दौरे के दौरान मंडलायुक्त के साथ थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य